–राजाराम दास
२१ सितम्बर, काठमाण्डू । एकल विद्यालय फाउण्डेशन अफ नेपाल की राष्ट्रीय च्याप्टर गठन हुई है । फाउण्डेशन ने गुरुबारको काठमाण्डू, कालिकास्थान स्थित अमृतभोग कम्प्लेक्स में च्यापटर गठनका कार्यक्रम आयोजन किया था ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी ग्रुप के चेयरमैन डा. विनोद कुमार चौधरी, विशिष्ठ अतिथिगण एकल अभियान के अन्तर्राष्ट्रिय अध्यक्ष मा. श्याम जी गुप्त, अभियान भारत के अध्यक्ष श्री बजरंगलाल बागडा सहित एकल विद्यालय फाउण्डेशन अफ नेपाल के अध्यक्ष श्री महावीर घिराईया, महासचिव श्री सुनिल कुमार अग्रवाल, एकल संस्थान, भारत के अध्यक्ष श्रीमती मञ्जु जी लगायत स्थानीय सहयोगकताओं साथ ही साथ विश्व हिन्दु परिषद के नेपाल प्रभारी श्री स्नेहपाल सिंह, हिन्दु स्वयंसेवक संघ नेपाल के सह–राष्ट्रिय प्रचारक मा.रेवित कुमार जी, एवं प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्री नारायण ढकाल उपस्थिति थें ।
कार्यक्रम में प्रथम, द्धितिय एवं महिला च्याप्टर सहित के तिन च्याप्टर गठन किया गया। प्रथम च्याप्टर के अध्यक्ष में श्री नारायण बजाज, द्धितिय च्याप्टर अध्यक्ष में श्री अनिल टिब्रा एवं महिला च्याप्टर अध्यक्ष की दायित्व श्रीमती सुधा धनावतको दिया गया जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री महावीर घिराईया ने बताए ।
कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए मा.श्याम जी गुप्त ने समाज में भौतिक उन्नति के साथ साथ नैतिक उन्नति होनेपर ही राष्ट्र, धर्म व समाज की विकास सम्भव रहा, उन्होने बताए ।
अपना मन्तव्य रखते हुए डा. विनोद कुमार चौधरी ने कहा “एकल विद्यालय अभियान पिछले २२ वर्षों से राष्ट्र, धर्म, समाजको संस्कारित व उन्नत बनानेका पुण्य कार्य में लगे है अतः हम सभीको भी मिलकर अभियानको घर–घर में पहुचाना हमारा परम कर्तव्य है ।”