आतंकी गुरु के उड़े होश - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 30 July 2017

आतंकी गुरु के उड़े होश

विवादास्पद इस्लामी प्रचारक  जाकिर नाइक को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है और उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एनआईए ने कहा कि नाइक को भगोड़ा घोषित करने का आदेश हाल में मुम्बई की एक विशेष अदालत ने जारी किया था जिसके बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत उसकी सम्पत्तियां कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नाइक के खिलाफ एनआईए आतंकवाद एवं धनशोधन आरोपों के तहत जांच कर रही है.

बता दें कि नाइक एक जुलाई, 2016 को तब भारत से भाग गया था जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में आतंकवादियों ने दावा किया कि वे जेहाद शुरू करने को लेकर उसके भाषणों से प्रेरित हुए थे.
‘मिडल ईस्ट मॉनिटर’ के अनुसार, नाइक को सऊदी अरब ने पहले ही नागरिकता प्रदान कर दी है. हालांकि इस दावे की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. नाइक ने अपना पासपोर्ट जनवरी 2016 में 10 वर्ष के लिए नवीनीकृत कराया था. एनआईए ने 18 नवम्बर, 2016 को अपनी मुम्बई शाखा में विवादास्पद प्रचारक नाइक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाकिर नाईक के खिलाफ कई एजेंसियां इस्‍लामिक स्‍टेट से जुड़े आतंकियों को ढाका में हमला करने के लिए उकसाने के मामले की जांच कर रही है. यह आरोप लगने के बाद से नाईक भारत नहीं आए हैं. बता दें कि ढाका हमले से जुड़े कुछ आतंकी जाकिर नाईक से प्रेरित थे. बांग्‍लादेश और भारत सरकार ने नाईक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए है.

Post Top Ad

Responsive Ads Here