
मतदान के लिए सुबह से ही मतदानस्थलों पर मतदाताओं के भीड लगा हुआ था । पूर्वी नेपाल के कुछ जिलों मे सुबह पानी पर्ने कि वजह से मतदान सामन्य प्रभावित होते हुए भी दोपहर से मौसम ने साथ दिया था । अछाम और बाजुरा लगायत के जिलों के कुछ स्थानों पर दल के कार्यकर्ताओं वीच सामान्य झडप हुआ था पर कोई बडा हादसा नही हुआ ।
यह निर्वाचन में राजपा प्रभावित जिलों मे भी कोई बाधा नही दिखाई दिए । नवलपरासी, रुपन्देही और कपिलबस्तु के दक्षिणी भेग में भी शान्तिपूर्ण रुप से चुनाव सम्पन्न हुआ है ।
चुनाव बहिष्कार करने के बाबजुद भी कपिलबस्तु और रुपन्देही में राजपा के स्थानीय नेताओं ने स्वतन्त्र उम्मेदवारी देकर चुनाव में सहभागि हुयें । दुसरे चरण के निर्वाचन में ६२ हजार ४०८ उम्मेदवार मैदान में है उन मे से १५ हजार ३८ जनप्रतिनीधि निर्वाचित होगें । स्थानीय निकाय चुनाव के दुसरे चरण अन्र्तगत असार १४ में ३५ जिलों के ३३४ स्थानीय निकाय मे चुनाव हुआ था । जिसमें १ महानगरपालिका, ७ उपमहानगरपालिका, १११ नगरपालिका और २१५ गाँउपालिका है ।
दुसरे चरण में प्रदेश नम्वर १ के १४ जिलों मे चुनाव हुआ है जहाँ पर १३७ स्थानीय तह है । महानगर–१, उपमहानगर २, नगरपालिका ४६ और गाउँपालिका ८८ है । ११५७ वडा रहे एक नम्वर प्रदेश में १८३१ मतदान स्थल है एवं ३४५९ मतदान केन्द्र है । १ नम्वर प्रदेश में २६ लाख ७२ हजार पाँच सय ६३ मतदाता है ।
प्रदेश नम्वर ५ में १२ जिलें है, जिसमे नवलपरासी और रुकुम के कुछ भाग भी परता है । यहाँ १०९ स्थानीय तह अन्तर्गत उपमहानगरपालिका ४, नगरपालिका ३२ और गाउँपालिका ७३ है । यह प्रदेश में १६१२ मतदान स्थाल और ३१२५ मतदान केन्द्र कायम किया गया था । प्रदेश नम्बर ५ में २४ लाख ५४ हजार चार सय ८८ मतदाता चुनाव में सहभागि हुयें थे ।
दुसरे चरण में चुनाव हुए ७ नम्वर प्रदेश में कुल ९ जिलें है । यहाँ कुल ८८ स्थानीय तह है, जिसमे उपमहानगर १, नगरपालिका ३३ और गाउँपालिका ५४ है । यहाँ ७३४ वडा, ११०८ मतदान स्थाल एवं १७८० मतदान केन्द्र है । यहाँ के मतदाता सख्या १३ लाख तीन हजार सात सय १४ है ।