ये है फेसबुक से पोस्ट गायब होने और आईडी ब्लॉक होने का सच - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 31 May 2017

ये है फेसबुक से पोस्ट गायब होने और आईडी ब्लॉक होने का सच

काठमांडू । आज के दौर में इंटरनेट और सोशल मीडिया सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। दोस्तों के साथ गपशप करनी हो। या किसी को आप-बीती बतानी हो। दुनिया के सामने कोई बात पहुंचानी हो या कोई छिपा हुआ सच उजागर करना हो। युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक हथियार के तौर पर कर रहे हैं। ऐसे में फेसबुक लोगों का सबसे पसंदीदा मंच है। ऐसे में फेसबुक की जिमीदारियां भी बढ़ जाती हैं।

इन दिनों लोग अक्सर इस बात की शिकायत करते रहते हैं कि उन्होंने कोई पोस्ट फेसबुक पर डाली थी, लेकिन न जाने कैसे वो गायब हो गई। अपनी बातों को दुनिया तक पहुंचाने की लालसा में वे बार-बार उस पोस्ट को पोस्ट करते हैं या शेयर करते हैं। नतीजन शुरू हो जाता है यूजर्स की आईडी ब्लॉक होने का सिलसिला।
हजारों यूजर्स इस समस्या से हर दिन झूझते हैं और खुद से सवाल करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। बता दें अब आपको यह सवाल कभी परेशान नहीं करेगा। आइए जानते हैं इस सवाल के पीछे का सच। हाल ही में फेसबुक के कुछ लीक डॉक्यूमेंट्स से खुलासा हुआ था कि एक महीने में उसे सेक्सटॉर्शन, भड़काऊ कंटेंट और रिवेंज पॉर्न जैसी 54 हज़ार शिकायतें मिली थीं।
इस पर कार्रवाई करते हुए फेसबुक ने कुल 14 हज़ार से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स को डिलीट किया, जो आपत्तिजनक कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे। दरअसल फेसबुक पर हेट कंटेंट को जांचने-परखने का काम मॉडरेटर्स का होता है। ये मॉडरेटर्स आप तक पहुंचने वाले हेट कंटेंट को जांच कर फेसबुक से हटाते हैं।

Post Top Ad

Responsive Ads Here