जनकपुरधाम (धनुषा), २१ वैशाख । जनकपुरसहित सम्पूर्ण मिथिलाञ्चल मे आज जगत्जननी माता जानकीकी जन्मोत्सव ‘जानकी नवमी’ धुमधाम के साथ मनाया गया । इस वर्ष जनकपुरको विकासके दिशा मे अगाडी बढाने एवं मिथिलाको धार्मिक सम्पदा, कला, संस्कृति और वेशभूषाको उजागर करने हेर्तु जानकी जन्म महोत्सव धुमधाम के साथ आयोजन किया गया ।
जानकी नवमीके अवसरमे जानकी मन्दिरको नव दुल्हन के तरह सजाया गया है । ईस अवसरमे बडा मेलाका आयोजन किया गया । साथ ही साथ ‘जानकी नवमी’के अवसरमे आज मिथिलाञ्चलमे दीपावली मनानेका कार्यक्रम समेत तय किया गया था ।
ईसी क्रम मे जानकी नवमीके पूर्वसन्ध्यामे बुधबार जानकी मन्दिरमे जानकी विशेष महाआरती समेत किया गया । साम ६ बजे से जानकी मन्दिरमे जानकी विशेष आरती किया गया विश्व हिन्दू परिषद यूवा विभाग संयोजक मुरारी साह ने बताया । उनके अनुसार आज भी बहोत भव्यता और धुमधामके साथ विशेष सन्ध्या आरती किया गया ।
साथ ही साथ, जानकी नवमीके पावन अवसरमे आज सुबह जानकी मन्दिरके प्राङ्गणमे रामजानकी झाँकी ऐतिहासिक नदी दूधमती के लिए प्रस्थान किया था । दूधमती नदीमे जानकी मन्दिरके मूर्तिको स्नान करानेका कार्यक्रम रखा गया था ।
स्नानपश्चात् जानकी मन्दिरके मूर्तिको दूधमती नदी मे ही दुग्धाभिषेक कार्यक्रम भी किया गाया था । मूर्ति दुग्धाभिषेक पश्चात बाजेगाजेके साथ पुनः मूर्तिको जानकी मन्दिरमे रखा गया ।
ईस अवसरमे नेपालके अलग–अगल स्थानों के अतिरिक्त भारत से भी भक्तजन जनकपुर दर्शनको आए थे । साम ४ बजे जानकी मन्दिरके प्राङ्गण से जनकपुर नगरमे शोभायात्रा भी निकाला गया । जानकी मन्दिरके महन्थ श्री राम तपेश्वर दास वैष्णव के नेतृत्वमे निकला उस शोभायात्रामे जनकपुरके सभी मन्दिरों के महन्थ,साधुसन्त, जनकपुर मे स्थित सभी कार्यालयों के प्रमुख तथा स्थानीय लोगोंका सहभागिता रहा था ।रातको जानकी मन्दिरमे सङ्गीतमय आरती कार्यक्रम भी रखा गया था । जनकपुरमे जानकी नवमी, रामनवमी, झुला, विवाह पञ्चमी, राजदेवी पूजा एवं परिक्रमा विशेष उत्सवके साथ मनया जाता है ।
इसी अवसर पर विश्व हिन्दू परिषदने विश्व मे रहे अपने सभी कार्यालयों पर विशेष महा आरती के कार्यक्रम रखे थें । इधर नेपाल मे काठमाण्डौ स्थित कार्यालय एवं देश के अलग–अलग सभी कार्यालयों पर विशेष पुजा के साथ आरती के कार्यक्रमका आयोजन किया गया था।